Friday 30 December 2011

General Knowledge of inda

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
1. हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है।

-चार

2. भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं।

- पांच

3. राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है।

- जयपुर के शाहपुरा में

4. किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है।

- जोसेफ लेलीवेंड

5. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है।

- जयपुर के जल महल को

6. राजस्थान का एकीकरण कब हुआ।

- तीस मार्च 1949

7. भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया।

-सरदार वल्लभ भाई पटेल

8. अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है।

- वैशाख

9. राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है।

-रावतभाटा

10. भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं।

- बीस

11. आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है।

- सालभर में 100 मिलिसीवर्ट

12. राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है?

-जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई।

13.किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है?

- आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्कर आमीन के लिए।

14. कांग्रेस के 125 वर्ष पूरे होने पर कौनसी पुस्तक का प्रकाशन किया गया ?

-कांग्रेस एंड द मेकिंग ऑफ द इंडियन नेशन

15. सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ?

- दक्षिण अफ्रीका

16. भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है।

- चौथा

17. खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है।

- प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन

18. पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है।

- जस्ता व तांबा

19. कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है।

- टिन व तांबा

20. स्टेनलेस स्टील में मिश्रण होता है।

- लोहा, क्रोमियम, कार्बन व निकिल
,,,,,,,
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

0 comments:

Post a Comment

Infolinks In Text Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Popular Posts

Disclaimer of Liability This is a purely Informative Web site, Contents produced here are subject to check with original sources, as we tried to make it error free but Web site owner is not responsible for any kind of error. Content provided by users and community members are their own and Website owner is not responsible for these contents.
Above are the terms of using this website,only use this site, if you agree with above Terms & Conditions.