Showing posts with label General Knowledge of inda. Show all posts
Showing posts with label General Knowledge of inda. Show all posts

Friday, 30 December 2011

General Knowledge of inda


1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।

-कोलकाता,1984 में

2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।

-अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में

3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।

- 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा

4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है।

- जबीबा एंड द किंग

5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है।

-मॉस्को के म्यूजियम में

6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है।

-बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स

7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है।

- बालिका सशक्तिकरण से

8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।

- जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन

9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है।

- शाहरुख खान व काजोल

10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं।

- 395

11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है।

- बद्रीनारायण सोढाणी को

12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं।

- कन्हैया लाल सेठिया

13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।

- गोरबंद

14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है।

- किराडू का मंदिर (बाडमेर)

15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है।

- घूमर

16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं।

- उपराष्ट्रपति को

17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।

- उपराष्ट्रपति

18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं।

-छह

19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है।

- शिकागो

20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं।

- उग्येन त्रिनले दोरजे

 General Knowledge Quiz 2012, 2012 General Knowledge Quiz, Current Events 2012, Latest Current Affairs 2012, General Awareness 2012, General Knowledge 2012, Current Gk 2012, General Knowledge

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

General Knowledge of inda

1. आरक्षण की ईबीसी श्रेणी कौन सी है।

-एकॉनोमिक बेकवर्ड क्लास

2. पीएसी के चैयरमेन कौन हैं। 

-मुरली मनोहर जोशी

3. भारत कितने वर्ष बाद सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है?

-19 वर्ष बाद

4. स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी लादूराम जोशी का जन्म किस जिले में हुआ। 

- सीकर

5. पानी पर दुनिया का सबसे लंबा पुल कहां बना है।

-चीन में 42.50 किलोमीटर लंबा

6. हाडौती में कौन-कौन से क्षेत्र आते हैं।

- कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़

7. डिग्गीपुरी के राजा किसे कहा जाता है। 

- श्री कल्याणजी को

8. लोक अदालत की शुरुआत राजस्थान में सबसे पहले कहां हुई।

- कोटा में 1975

9. यूआईडी को क्या नाम दिया गया है।

-आधार

10. उत्तरी भारत का प्रथम सर्प उद्यान कहां स्थित है।

- कोटा में 

11. टीआरपी का पूरा नाम क्या है।

-टेली रेटिंग प्राइज

12. दुनिया की सबसे छोटी योग ट्रेनर है।

-अहमदाबाद की छह वर्षीय श्रुति पांडे

13. देश का पहला ग्रीन रेल स्टेशन है।

- जम्मू कश्मीर का मनवाल स्टेशन

14. मिले सुर मेरा तुम्हारा..गीत किसने लिखा था। 

-सुरेश माथुर

15. पांच बार वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज हैं।

- एमसी मैरीकॉम

16. बांगड़ की मीरा गवरी बाई का मंदिर कहां स्थित है।

- डूंगरपुर में 

17. मेवाड़ महोत्सव कब व कहां आयोजित किया जाता है।

- अप्रैल में उदयपुर में 

18. सूर्य धरती के कितने गुना बड़ा है?

-109 

19. फेसबुक का जनक कौन है?

-मार्क जकरबर्ग

20. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल होता है?
Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News

Read more »

Infolinks In Text Ads

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Popular Posts

Disclaimer of Liability This is a purely Informative Web site, Contents produced here are subject to check with original sources, as we tried to make it error free but Web site owner is not responsible for any kind of error. Content provided by users and community members are their own and Website owner is not responsible for these contents.
Above are the terms of using this website,only use this site, if you agree with above Terms & Conditions.